November 23, 2024

दंतेवाड़ा : होम कोरांटाईन में लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो-कलेक्टर

0

स्थानीय व्यापारी ग्रामीण ईलाकों में जरूरी सामान की नियमित सप्लाई करें

दंतेवाड़ा, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिले में हर संभव जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। जिले के ग्रामीण ईलाकों की दुकानों में जरूरी सामान की सप्लाई नियमित तौर पर सुचारू रखें। ताकि ग्रामीणजनों को नियमित तौर पर जरूरी सामानों की उपलब्धता हो सके। उक्त बातें कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जरूरी सामान की ढुलाई करने वाले परिवहनों के लिए पास की व्यवस्था की गयी है। जिले में दूसरे शहरों से आने वाले सामानों के लिए भी परिवहन पास दिये जा रहे हैं। व्यापारी पर्याप्त मात्रा में जरूरी सामानों का स्टाक भी रखें। आम लोगों को निर्धारित दर पर सामान उपलब्ध हो यह भी सुनिश्चित करें। ज्यादा कीमत पर सामान बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में स्थानीय व्यापारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के बाहर से लौटे और होम कोरांटाईन में हैं। उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करें और दिन में दो बार उनका टेम्परेचर लिया जाये। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी वाले ऐसे लोगों पर विशेष गंभीरता से नजर रखी जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही न करें। ऐसे लोगों की प्रतिदिन की रिपोर्ट से अवगत करायें। कलेक्टर ने घरेलू गैस वितरण एवं खाद्यान्न वितरण की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक जरूरी सामान की दुकानें और सब्जी, फल आदि खुली रहेंगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस आलोक , सयुंक्त कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल एसडीएम श्री लिंगराज सिदार और संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *