मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन व्यवस्था के क्रियान्वयन की समीक्षा की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लावड़ा उनकी कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करें किसी भी स्थल पर भीड़ ना इकट्ठी होने दें. पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को घर से बाहर ना निकलने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए. जमाखोरी कालाबाजारी मुनाफाखोरी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए ऐसे कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोरोनावायरस के नियंत्रण हेतु लागू की गई लॉक डाउन व्यवस्था का क्रियान्वयन की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में आमजन को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए होम डिलीवरी सिस्टम को शुरू किया जाए इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय कर वॉलिंटियर्स तैयार किए जाएं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया एवं सोशल मीडिया में अपील के माध्यम से लोगों को वे जहां है वही रूके के लिए जागरूक करने को कहा ऐसे लोगों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की जाएगी.