छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष की मुस्लिम समाज से घर में ही रहने की अपील
रायपुर 26 मार्च 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहम्मद असलम खान ने राज्य के सभी मुस्लिम नौजवानों और बुजुर्गों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण और उसके फैलाव की स्थिति को देखते हुए संयम से कम लें। उन्होनें मुस्लिम समुदाय से गुजारिश की है कि पुलिस और प्रशासन हमारी सुरक्षा के लिए सख्ती से लॉकआउट को लागू कर रहे हैं। यह हमारी जान-माल की हिफ़ाज़त के लिए है। श्री खान ने मुस्लिम समुदाय से पुरजोर अपील की है कि वे पुलिस और प्रशासन तंत्र का पूरा सहयोग करें तथा अपने घरों में ही रहें। किसी भी गैर जरूरी काम के लिए घरों से बाहर न निकलें। वर्तमान हालात में पुलिस और प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करें।
श्री मोहम्मद असलम खान ने यह भी गुज़ारिश की है कि पूरा मुस्लिम समाज ऐसा उदाहरण पेश करे कि हमारे काम आने वाले दौर में नज़ीर बनें। उन्होने यह भी अपील की है कि प्रदेश की सभी ऐसी मुस्लिम संस्थाएं जो निरंतर सेवा भाव से अपनी निःस्वार्थ सेवाएँ देती रहीं हैं वे आगे आकर इस कठिन परिस्थितियों में हर ज़रूरतमंद की हरसंभव मदद करें। उन्होने मुस्लिम भाइयों, ख़ासतौर पर युवाओं से कहा है कि महामारी से डरकर नहीं बल्कि सावधानी बरतकर इस जंग को जीता जा सकता है। लिहाज़ा सभी देश और प्रदेश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज़ अदा करते हुए इस महामारी में मुख्यमंत्री के निर्देशों का पूरा-पूरा सम्मान करते हुए देश व राष्ट्रहित में अपना योगदान दें।