मंत्री श्रीमती भेंड़िया और उनके पति ने कोरोना महामारी से निपटने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया एक माह का वेतन
रायपुर : कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी से रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है । साथ ही उनके पति सेवानिवृत्त आई.पी.एस.श्री रविन्द्र कुमार भेंड़िया ने भी कोरोना महामारी से निपटने अपनी एक माह की पेंशन राशि मुख्यमंत्री सहायत कोष में जमा की है। मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कहा है कि कोरोना वायरस(कोविड-19) को विश्वव्यापी और राष्ट्रव्यापी आपदा घोषित किया गया है ।
इस आपदा से निपटने के लिए सबके सम्मिलित सहयोग की जरुरत है । इसलिए हमने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में समर्पित किया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि घर पर रहें और शासन के नियमों का धैर्यपूर्वक पालन करें । उन्होंने आग्रह किया है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और यथासम्भव मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करके अपना योगदान दें।