कोरोना पर अलर्ट अर्जुनी अंचल में लॉकडॉउन और कर्फ़्यू का व्यापक असर दिखा
रूपेश वर्मा/अर्जुनी – देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए इसके रोकथाम के लिए कठोर उपायों को लागू करने के फलस्वरूप देश में लॉकडाउन कर्फ्यू पुनः लागू कर दिया गया है। स्थानीय स्तर पर वायु की गुणवत्ता और वैश्विक महामारी कोरोना कोविड19 के वायरल के रोकथाम हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुनः दिनांक 243 2020 को रात्रि 8:00 बजे लॉक
डाउन कर्फ्यू को लगाकर 21 दिनों की बढ़ोतरी किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप अर्जुनी अंचल में इसका व्यापक असर देखने को मिला बलौदा बाजार से भाटापारा जाने वाली मुख्य मार्ग में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा सामान्य तौर पर प्रशासन के आदेश अनुसार कुछ किराना सब्जी व दूध की दुकानें 2 से 3 घंटे खुली रही वहां पर भी लोगों द्वारा जागरूकता दिखाते हुए 1 मीटर की दूरी बनाकर अति आवश्यक सामग्री की खरीदारी किया गया ।इतना ही नहीं ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरपंच प्रमोद सांखला द्वारा 1 दिन पूर्व दिनांक 24.03 .2020 को शाम 5:00 बजे अर्जुनी ग्राम गौरव पथ पर बेतरतीब सब्जी दुकान लगाने वाले कोचियो व खरीददारों के भीड़ को देखते हुए तत्काल ग्राम पंचायत कार्यालय अर्जुनी के आदेश अनुसार अलाउंस कर समझाइश देते हुए गुरुवार सप्ताहिक बाजार को आगामी
आदेश तक स्थगित कर दिया गया है । केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक कोरोना वायरस पर एहतियात बरतते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दिया गया है जिसके चलते भाटापारा ग्रामीण थाना के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा द्वारा अपने पूरे टीम के साथ दिनभर मुस्तैदी के साथ अंचल में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को फटकार लगाते समझाइश देते हुए बेवजह ना घूमने व घर में रहने की सख्त हिदायत देते हुए नजर आई। वहीं सरकार की लॉक डॉउन आदेश के जारी होने के बाद समर्थन में अर्जुनी ,रवान ,मल्दी,मोपर,
भद्रापाली ,टोनाटार,नवागांव इत्यादि गांव में इसका व्यापक असर देखने को मिला।