राज्य महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया
रायपुर: महामारी का रूप ले रहे करो ना वायरस के रोकथाम के लिए सभी को मिलकर के कार्य कर रहे हैं. इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अनोखी पहल करते हुए आम जनता से आग्रह किया है की मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करें ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके.
राज्य सरकार की इस अपील पर इस भयंकर आपदा से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने भी योगदान दिया है. वर्मा ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. वर्मा ने इस पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है कि उनकी प्रेरणा से उन्होंने यह पुनीत कार्य किया है.