वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे खाद्द मंत्री
रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट की बैठक कल मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की जाएगी, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कैबिनेट की बैठक करने का निर्णय लिया गया था, बैठक में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अंबिकापुर के कलेक्टोरेट से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे, बता दें कि पहले ही करोना संक्रमण को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि एडवांस में 2 महीने का खाद्यान्न छत्तीसगढ़ के लोगों तक पहुंचाया जाएगा, साथ ही कल होने वाली बैठक में खाद्यान्न विभाग से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी स्वीकृती मिल सकती है।
दरअसल कोरोना वायरस की वजह से पूरा प्रदेश लॉक डाउन है और ऐसी स्थिति में गरीब जनता के सामने रोजी रोटी का संकट तो खड़ा हो ही सकता है, साथ ही खाद्दान्न ना मिलने से एक और बड़ी समस्या खड़ी हो सकती थी, जिस्र लेकर प्रदेश सरकार ने आगामी 2 महीने का राशन एडवांस में देने का निर्णाय लिया है, इसके अलावा लॉक डाउन की स्थिति से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले इस बैठक में लिए जाने की उम्मीद है।