जनता कर्फ्यू : योगी ने घंटा बजाकर जताया आभार
लखनऊ : विश्व भर में बड़ी संख्या में लोगो को अपना शिकार बना कर मौत के घाट उतरने वाला कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चूका है. भारत के विभिन्न राज्यों में इसने अपनी उपस्तिथि दर्ज करा ली है. ऐसी स्तिथि में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगो से इसी वायरस को रोकने के लिए एक दिन के जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था और कहा था हमारे लिए दिन रात एक कर का करने वाले कर्मचारियों के लिए 22 मार्च को शाम पांच बजे ताली बजाने और घंटी बजाने को कहा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था इस कष्टकर समय के दौरान राष्ट्र के निस्वार्थ सेवा प्रदाताओं के प्रयासों को सैल्यूट करने के लिए, लोगों से उनके दरवाजों, बालकोनियों में कल शाम खड़े होने और पांच मिनट तक ताली बजाने और घंटी बजाने के द्वारा कृतज्ञता जाहिर करने को कहा था। प्रधानमंत्री के इस आवाहन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज घंटा बजाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी सेवाएं दे रहे लोगों का आभार जताया। वे गोरखपुर स्थिति गोरक्षपीठ में मौजूद थे। उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने शंख और ताली बजाई।