डोंगरगढ़ मेला स्थगित होने की सूचना रेल्वे स्टेशनों में उद्घोषणा के माध्यम से कराने का आग्रह
रायपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत राजनाॅदगाॅव जिला प्रशासन द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व पर डोंगरगढ़ में आयोजित होने वाले मेला को स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर राजनाॅदगाॅव ने मंडल रेल्वे प्रबंधक नागपुर, बिलासपुर एवं रायपुर को पत्र भेजकर रेल्वे स्टेशनों में उद्घोषणा के माध्यम से मेला स्थगित होने की सूचना दर्शनार्थियों को देने का अनुरोध किया है।
कलेक्टर राजनाॅदगाॅव ने मंडल रेल्वे प्रबंधकों से आग्रह किया है कि वे रेल्वे स्टेशनों में उद्घोषणा के माध्यम से यह सूचित करें कि कोरोना वायरस के चलते चैत्र नवरात्रि के दौरान लगने वाला माॅ बम्लेश्वरी देवी डोंगरगढ़ मेला स्थगित कर दिया गया है। मंडल रेल्वे प्रबंधको से रेल्वे स्टेशनों में उद्घोषणा के साथ ही बैनर, पोस्टर, फलैक्स के माध्यम से भी दर्शनार्थियों तक डोंगरगढ़ मेला स्थगित होने की सूचना पहुंचाने का आग्रह किया गया है।