सतनामी समाज का सामूहिक आदर्श विवाह 12 अप्रेल को -मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बंजारे
रायपुर ,सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के तत्वाधान में सतनामी सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 12 अप्रेल 2020 को न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में आयोजित होगी इस संबंध में सतनामी समाज की आवश्यक बैठक समिति के प्रदेश मुख्यालय रायपुर में समिति के प्रदेश अध्यक्ष जयबहादुर बंजारे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सरक्छक बी आर बंजारे,उपाध्यक्ष अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र , सुश्री अंजलि बरमाल,सचिव डीडी भारती, विजय रात्रे, पृथ्वीराज बघेल, दिनेश खूंटे, कृष्ण बरमाल, चेतन चंदेल, उदित भारद्वाज,महेश ढिधि, टिकेंद्र बघेल, अनिता गुरूपंच, रेशम घृतलहरे, गजेंद्र साय सुभाष कोसरे,सहित पदाधिकारियों को सामूहिक विवाह आयोजन हेतु जिम्मेदारी देकर रूपरेखा तय की गई। सतनामी समाज सामूहिक आदर्श विवाह में मुख्यातिथि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को न्योता दिया जाएगा इस संबंध में नगरीय प्रशाशन मंत्री शिव डहरिया जी के मार्गदर्शन में जल्द ही मुख्यमंत्री जी से मिलने समय लिया जावेगा। सतनामी उत्थान एवम जागृति समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पप्पू बंजारे ने बताया कि सतनामी समाज मे फिजूल खर्ची रोकने आयोजन समिति सतनामी समाज सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन लगातार 19 वर्षो से हो रहा है। सतनामी उत्थान एवम जागृति समिति द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह के पहले सतनामी समाज के शादी योग्य युवक, युवतियों का परिचय सम्मेलन कराती है। परिचय सम्मेलन में ही कई जोड़े का रिश्ते तय हो जाते है। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बंजारे ने आगे बताया कि आयोजन समिति द्वारा आदर्श विवाह में पहुचे जोड़ो को आवश्यक पोशाक के साथ साथ विभिन्न प्रकार के घर गृहस्थी का समान दिया जाएगा, साथ ही समिति द्वारा जोड़ो को वैवाहिक प्रमाण पत्र भी दी जाएगी। सभी जोड़ो के अलग अलग मंडप की ब्यवस्था रहेगी। जहा समाज के पंडित विधि विधान से वैवाहिक रस्मे पूरी करवाएंगे। समिति के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बंजारे ने आगे बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम में आने वाले घराती, बाराती के लिए ठहरने एवं भोजन की ब्यवस्था समिति के द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी।आयोजन समिति के सदस्यों ने अपील करते हुए कहा कि समय व खर्च की बचत करने तथा तामझाम फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में आप अपने पुत्र पुत्रियों का सामूहिक आदर्श विवाह कराकर एक मिशाल प्रस्तुत करें।