छत्तीसगढ़, दिल्ली सहित अनेक राज्यों में स्कूल, कॉलेज बंद किये गये
भाजपा और भाजपा की बी टीम को छोड़कर कही भी विपक्षी दलों ने इस पर सवाल नहीं किये
लोक स्वास्थ्य के इतने महत्वपूर्ण मसले पर देश में ओछी राजनीति कही और नहीं हो रही है
रायपुर। करोना की स्थिति पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पूरा देश और और पूरा विश्व कोरोना के विभीषिका का सामना कर रहा है। इसे देखते हुए करोना को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। अमेरिका में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। जापान, इरान, इटली और दक्षिण कोरिया में सैंकड़ो मौते हुयी है, चीन में हजारों मौते हुयी है। इटली में कम्पलीट लाक आउट कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में भी स्कूल और कॉलेज बंद किये गए है। बच्चे स्वाभाविक रूप से हाइजीन को लेकर उतने जागरूक नही हो सकते इसे देखते हुए नई पीढ़ी की भविष्य को देखते हुए महत्वपूर्ण और गंभीर फैसला राज्य सरकार ने किया। स्कूल और कॉलेज थियेटर और मल्टीप्लेक्स बंद करने का फैसला छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुये करने का फैसला लोकहित में उठाया गया राज्य सरकार का महत्वपूर्ण फैसला है। ऐसे ही फैसले दिल्ली सहित देश के अनेक राज्यों में लिये गये है।भाजपा यह देखे कि भाजपा शासित राज्यों में क्या क्या कदम उठाए गये हैं ? अगर किसी भाजपा शासित राज्य में कोई अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं जो छत्तीसगढ़ में नहीं उठाए गए हैं तो उनकी जानकारी भाजपा को जनहित में देना चाहिये। कांग्रेस अपनी सरकार से वो सब कदम भी उठाने का अनुरोध करेगी।भाजपा कोरोना पर राजनीति न करे।प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि स्कूल, कॉलेज बंद करोना की महामारी को फैलाने से रोकने के लिये पूरा देश दलगत मतभेदों को भुलाकर एकजुट हो चुका है। एचएनएलयु सहित देश के अनेक संस्थानों के हॉस्टल तक खाली कर लिये गया है। भाजपा और भाजपा की बी टीम लोक स्वास्थ्य के इतने महत्वपूर्ण विषय में उठायें गये इन कदमों का स्वागत करने करना चाहिये।