वक़्फ़ की संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालो पर बोर्ड हुआ सख्त, अब बोर्ड बड़ी सर्जरी करने को तैयार:रिजवी
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ़ बोर्ड ने वक्फ़ की संपत्तियों की गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती की बात कही है। छग राज्य वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी जगदलपुर के पूर्व पदाधिकारियों के द्वारा साढ़े 3 करोड़ से अधिक की वित्तीय अनियमितता सामने आई है, इसके बाद मामले में कोतवाली जगदलपुर में एफआईआर कराई गई है। रिजवी ने कहा कि वित्तीय अनियमितता 2011 से 2019 के बीच की है। रिजवी ने कहा कि राजधानी में वक्फ़ की बड़ी बड़ी जमीनों पर अवैध कब्जा है। किसी पर सरकारी निर्माण है तो किसी पर निजी कब्जा है। जल्द ही सर्वे कराकर इसे खाली कराने की कानूनी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। रिजवी ने कहा कि सारंगढ़ में वक्फ़ की 5 करोड़ संपत्ति को अवैध रूप से बेच दिया गया है जिस पर रायगढ़ जिला प्रशासन और जिला वक्फ़ समिति को संबंधितों पर एफआईआर के निर्देश दिए हैं।