केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने यस बैंक के पुनर्गठन योजना को मंजूरी दी
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने येस बैंक के पुनर्गठन के बारे में रिर्जव बैंक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक, येस बैंक के 49 प्रतिशत शेयरों में निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि येस बैंक से निकासी पर लगा प्रतिबंध पुनर्गठन से संबंधित अधिसूचना के जारी होने के तीन दिनों के अंदर हटा लिया जाएगा और एक सप्ताह के भीतर बैंक के नए बोर्ड का गठन कर लिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस पुनर्गठन से खाताधारकों का हित सुरक्षित रहेगा और येस बैंक समेत पूरी वित्तीय व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सीतारामन ने कहा कि येस बैंक के शेयरों में निवेश करने वाले तीन वर्ष तक अपना पैसा वापस नहीं निकाल सकेंगे। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक के मामले में यह नियम उसके सिर्फ 26 प्रतिशत निवेश पर लागू होगा।