महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे ने होली पर्व पर शुभकामनाएं देते हुये नागरिकों से पर्यावरण सुरक्षा एवं पेयजल संरक्षण का प्रण लेने का आव्हान किया
रायपुर – राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर एवं नगर पालिक निगम, रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे ने समस्त राजधानीवासियों को रंगो के त्यौहार होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये सभी नागरिकों के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य एवं समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना परमपिता परमेष्वर से की है।
महापौर श्री एजाज ढेबर एवं नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे ने समस्त नागरिकों से होली पर्व के पावन अवसर पर राजधानी शहर रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने एवं प्रदेष की राजधानी के अनुरूप विकसित करने के कार्य में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण एवं पेयजल संरक्षण का शुभ संकल्प लेने का आव्हान नगर पालिक निगम, रायपुर की ओर से किया है।
महापौर श्री एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे ने सभी नागरिकों से होली के पावन पर्व अवसर पर जीवन में हर हाल में प्रकृति एवं पर्यावरण की सुरक्षा का प्रण लेने एवं किसी भी हालत में हरे भरे वृक्ष को नहीं काटने एवं किसी को भी नहीं काटने देने का शुभ संकल्प रायपुर को हरित शहर बनाने भागीदार बनने हेतु लेने का आव्हान किया है। महापौर श्री ढेबर एवं सभापति श्री दुबे ने सभी नागरिकों से ऋतु परिवर्तन के प्रतीक महान पर्व होली के पावन अवसर पर गर्मी के आगमन के प्रारंभ अवसर पर पेयजल का संरक्षण करने टोटी विहिन सार्वजनिक नलों में जनभागीदारी से टोटी लगाने एवं नल से पानी खीचने किसी भी हालत में टूल्लू पंप का उपयोग न करने और न ही किसी को करने देने का शुभसंकल्प लेकर राजधानी शहर निगम क्षेत्र में गर्मी के दौरान पेयजल संरक्षण करते हुये सुगमता से ग्रीष्मकालीन जल आपूर्ति में भागीदार बनने का प्रण लेने का आव्हान नगर पालिक निगम, रायपुर की ओर से किया है।