November 23, 2024

यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर खिलाफ के सीबीआई ने केस दर्ज किया

0

नई दिल्ली : यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर खिलाफ के सीबीआई ने केस दर्ज किया इसके साथ ही राणा की मुश्किले कम होती दिखाई नहीं दे रही है. केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ रविवार (8 मार्च) को आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया है।

बतादें यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर इस वक्त ईडी की कस्टडी में हिरासत में हैं। पहले ही दिन की कस्टडी ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए। डबडबाई आंखों से उन्होंने कोई भी गलत काम करने से इंकार किया। रविवार को विशेष अदालत ने उन्हें 11 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया।

इधर मीडिया खबरों के मुताबिक राणा कपूर के पूरे परिवार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. जिसके बाद राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को लंदन जाने से रोका गया है.

ज्ञात हो राणा कपूर पर आरोप है कि उन्होंने कई शेल कंपनियों का गठन किया ताकि कथित रूप से रिश्वत में मिली रकम को खपाया जा सके. ईडी के पास इस बात के सबूत हैं कि डीएचएफल को राणा कपूर की मदद से लोन दिया गया, जबकि डीएचएफल इसे चुकाने में नाकाम था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *