वन विभाग के तार फेंसिग को तोड़ कर कर रहे थे अवैध उत्खनन
रायपुर मंदिर हसौद से लगे ग्राम दरबा में अवैध उत्खनन का कार्य जोरों पर जारी है अवैध खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे बेखौफ होकर खनिजों का अवैध उत्खनन करने में लगे हैं ऐसी ही एक घटना मंदिर हसौद से लगे दरबा गांव में देखने को मिली है जहां वन विभाग ने रात्रि गश्त के दौरान खनिजों के अवैध उत्खनन में लगे तीन मशीनें और 6 हाईवा को जप्त कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह उत्खनन वन विभाग के तार फेंसिंग को तोड़कर किया जा रहा था जिसकी जानकारी विभाग ने खनिज विभाग को दे दी जानकारी मिलने के बाद खनिज अधिकारी एच के मारवा ने तत्काल अपनी टीम घटनास्थल पर भेजें खनिज विभाग की टीम रात 2:00 बजे के आसपास घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल पर सभी गाड़ियों और मशीनों पर कार्रवाई की.
इधर जानकारी मिली है कि जब खनिज विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंचा तब गाड़ी चालक और मशीन के चालक गाड़ियों वह मशीनों की चाबी निकालकर वन विभाग के लोगों को चकमा देकर भाग चुके थे सुबह तक जब कोई चालक नहीं मिला और ना ही कोई आया तो विभाग ने स्वयं ही व्यवस्था कर वाहनों को थाने ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
खनिज विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है एक और जांच विभाग की तत्परता की दाद दी जा रही है वहीं अवैध खनिजों के उत्खनन में लगे अवैध कारोबारियों के हौसले की भी चर्चाएं जोरों पर चल रही है.