मुख्यमंत्री ने किया निजी टीवी चैनल आई.एन.एच. का शुभारंभ
रायपुर – मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यहां आयोजित एक समारोह में एक निजी टीवी चैनल आई.एन.एच. का शुभारंभ किया।
उन्होंने टी.वी. चैनल के चेयरमेन विनोद गर्ग और प्रबंध निदेशक मोहित गर्ग सहित चैनल के सम्पूर्ण टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा यह गौरवशाली क्षण है, जब छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के पूर्व संध्या और देवउठनी एकादशी के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर आधारित टी.वी. चैनल की शुरूआत हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में संस्कृति-भाषा और कला त्यौहार से संबंधित अनेक विविधताएं है। इन्हें देश और दुनिया को चैनल के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी देने की आवश्यकता है। इस समय छत्तीसगढ़ को बने 17 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस अवधि में प्रदेश में विकास की ऊंचाइयों को छुते हुए देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। मुझे विश्वास है कि चैनल अपनी विश्वसनियता बनाए रखेगा और देश में एक अलग पहचान बनायेगा। कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विधायक भूपेश बघेल और वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया और चैनल के शुभारंभ के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक सत्यनारायण शर्मा, श्रीचंद सुंदरानी, आरडीए के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, पूर्व महापौर किरणमयी नायक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।