नीतीश कुमार ने कहा कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं
पटना : एक ओर जहाँ कोरोना वायरस ने पूरे विश्व के साथ भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया . जिसके चलते देश भर में अलर्ट की स्तिथि बन गई है. इस वायरस केचलते राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने होली समारोह भी रद्द कर दिया है. इसके साथी ही स्कूल में सभाएं बंद करने के निर्देश दिए गए है वही बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा है की कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार इसको लेकर पूरी तरह सतर्क है.
उन्होंने कहा कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. नेपाल से लगे सीमावर्ती जिलों पर खास निगरानी रखा जाये. नेपाल से सटी सीमा पर इंट्री व एक्जिट प्वाइंट पर विशेष सतर्कता बरती जाये.
इधर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने नेपाल से सटे जिलों के डीएम, एसपी व सिविल सर्जनों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर स्थिति का जायजा लिया. मुख्य सचिव ने कहा कि नेपाल से आने वाले यात्रियों का बाॅर्डर पर ही जितना संभव हो सके, उतने लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी. इसमें एसएसबी के जवानों का सहयोग लिया जायेगा. पटना व गया एयरपोर्ट पर एक प्वाइंट बनाया गया है, जहां पर यात्रियों की एक जगह स्क्रीनिंग की जायेगी.