कलेक्टर ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 8 दिव्यांग बच्चों को मोबाईल प्रदान किया : दृष्टिबाधित बच्चों की पढ़ाई के लिये विशेष साफ्टवेयर से सुसज्जित है मोबाईल
दंतेवाड़ा,कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत हाईस्कूल और हायर सेकंडरी कक्षाओं में अध्ययनरत 8 दृष्टिबाधित बच्चों को निःशुल्क मोबाईल प्रदान किया और इन बच्चों को परीक्षा की बेहतर तैयारी करने की समझाईश दी। यह मोबाईल दृष्टिबाधित बच्चों की पढ़ाई के लिए साफ्टवेयर से सुसज्जित है, जिसे दृष्टिबाधित बच्चे अपने अध्ययन के लिये उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान दन्तेवाड़ा श्रीमती अहिल्या ठाकुर ने बताया कि इस विशेष तरह के मोबाईल का उपयोग करने के लिये इन सभी दृष्टिबाधित बच्चों को रायपुर में 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। इसके साथ ही उक्त बच्चों के दो शिक्षकों को भी यह प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि इन बच्चों को इस मोबाईल का अध्ययन हेतु उपयोग करने के लिये जानकारी दी जा सके। ये सभी दृष्टिबाधित बच्चे सक्षम परिसर जावंगा में रहकर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गीदम में अध्ययनरत हैं। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, डीएमसी श्री एसएल सोरी और स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।