निगम जोन 2 ने गंदगी फैलाने पर डेयरी संचालक पर ठोका5 हजार जुर्माना
निगम जोन 2 ने दलदल सिवनी डबरी पारा में अभियान चलाकर 11 नल कनेक्षनों को नाली से ऊपर उठाकर पूरी तरह सुरक्षित किया
जनसुविधा हेतु 4 मार्च से स्वास्थ्य षिविर लगाने के निर्देष
रायपुर – महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देष पर पीलिया से संबंधित जनषिकायते प्राप्त होने पर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु नगर निगम जोन 2 स्वास्थ्य व जलविभाग ने ऐहतियात के तौर पर नगर निगम जोन 2 के कुषाभाउ ठाकरे वार्ड के दलदल सिवनी क्षेत्र के डबरी पारा में जनहितकारी अभियान अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य, जोन 2 कमिष्नर श्री नेतराम चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता जल श्री बद्री चंद्राकर, जोन कार्यपालन अभियंता श्री हरेन्द्र साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया, जोन जलविभाग प्रभारी अभियंता श्री इंद्र कुमार चंद्राकर सहित संबंधित की उपस्थिति में चलाया। महापौर श्री ढेबर एवं आयुक्त श्री कुमार ने नगर निगम जोन 2 के अमले को दलदल सिवनी क्षेत्र विषेषकर डबरी पारा एवं उसके आस पास सभी पाईप लाईन कनेक्षनों की जांच करने पूरी तरह सुरक्षित पेयजल प्रदाय शत प्रतिषत सुनिष्चित करने नालियों की पूर्ण सघन सफाई माॅनिटरिंग कर करवाने नागरिको को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने एवं स्वच्छता को लेकर सतर्कता एवं जागरूकता बनाय रखकर माॅनिटरिंग करते हुए जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु आवष्यक व्यवहारिक उपाय जोन के माध्यम से सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है।
जोन 2 अधिकारियों ने बताया कि जोन 2 अमले ने आज जोन के कुषाभाउ ठाकरे वार्ड के दलदल सिवनी डबरी पारा क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया एवं स्थल पर ही पाईप लाईन का सम्पूर्ण सर्वे किया गया। जिसमें 11 घरों की पाईप लाईन नाली से जाती हुई पायी गयी। अपर आयुक्त श्री भट्टाचार्य एवं जोन कमिष्नर श्री चंद्राकर के निर्देष पर जोन जलविभाग अमले ने तत्काल अभियान चलाकर संबंधित सभी 11 घरों के नाली के पास से जा रहे नल कनेक्षनों को काटकर तत्काल नई पाईप लाईन डालकर व्यवस्थित रूप से नये नल कनेक्षन पूरी तरह सुरक्षित तरीके से जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्रदत्त कर दिये। यद्यपि संबंधित घरों में से कही भी गंदे पानी की षिकायत नहीं थी। किंतु स्थल पर निरीक्षण के दौरान नाली में पाईप लाईन देखते ही निरंतरता से शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु नाली में दिख रही पाईप लाईन काट दी गई एवं बाहर सुरक्षित तरीके से नई पाईप लाईन डालकर नल कनेक्षन चालू कर दिये गये एवं उक्त नाली में जा रही पाईप लाईन के कनेक्षन जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु काट दिये गये।
निरीक्षण के दौरान गंदगी व गोबर फैलाने को पाकर वहां स्थित एक डेयरी के संचालक पर स्थल पर ही 5 हजार रू. का जुर्माना जोन 2 द्वारा किया गया एवं भविष्य के लिये डेयरी संचालक को कडी चेतावनी दी गई। एक डम्पर गोबर भी जप्त कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जनहित में जनस्वास्थ्य सुविधा हेतु नगर निगम की जनहितकारी सकारात्मक पहल पर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 4 मार्च 2020 बुधवार सेे डबरी पारा दलदल सिवनी में स्वास्थ्य परीक्षण षिविर लगाया जायेगा। जिसमें शासकीय चिकित्सक उपलब्ध रहकर नागरिको की स्वास्थ्य जांच करके उन्हें जीवन में स्वस्थ रहने चिकित्सकीय परामर्ष एवं दवाएं प्रदत्त करेंगे।