दंतेवाड़ा : अबूझमाड़ ईलाके को जोड़ने वाली पल्ली-बारसूर सड़क निर्माण में आयी गति

0

दंतेवाड़ा : बस्तर अंचल के अबूझमाड़ ईलाके को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण पल्ली-बारसूर सड़क निर्माण कार्य को तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है।बस्तर संभाग के धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र से गुजरने वाली यह सड़क दन्तेवाड़ा जिले के बारसूर से बस्तर जिले की मालेवाही-बोदली सहित नारायणपुर जिले की कन्हारगांव-पल्ली-धौड़ाई तक जायेगी। जिससे इस ईलाके में एक बड़ी आबादी को आवागमन सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही इस धुर माओवाद प्रभावित क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा। अभी वर्तमान में इस सड़क को मानसून के पहले मालेवाही से बोदली तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी लक्ष्य के अनुरूप बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बोदली में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का नया कैम्प स्थापित किया गया है। वहीं पूर्व से ही मालेवाही में सीआरपीएफ का कैम्प संचालित है। उक्त सड़क निर्माण कार्य को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के साथ तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में मालेवाही से बोदली के बीच सड़क और पुलिया निर्माण और अर्थवर्क सहित डब्ल्यूबीएम कार्य पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, ताकि बारिश के पहले सुचारू रूप से आवागमन शुरू हो सके।

ज्ञात हो कि बीते दिनों कमिश्नर बस्तर श्री अमृत कुमार खलखो और पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री पी. सुंदरराज ने दन्तेवाड़ा कलेक्टोरेट में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान पल्ली-बारसूर सड़क निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर संचालित किये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया था। वहीं बीते 29 फरवरी को पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री पी.सुंदरराज,डीआईजी सीआरपीएफ श्री डीएन लाल सहित बस्तर कलेक्टर डॉ अय्याज तम्बोली, पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री दीपक झा और पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ अभिषेक पल्लव ने बोदली प्रवास पर उक्त सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण कार्य को द्रुत गति से संचालित करने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदारों से भी चर्चा की तथा सड़क निर्माण में अद्यतन प्रगति लाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed