जन्म दिन पर दिव्यांग को मिला जयपुर पैर
रायपुर। श्री विनय मित्र मण्डल रायपुर द्वारा संचालित जयपुर पैर के स्थायी वर्कशॉप पचपेड़ी नाका में जीत जैन नवजीवन सोसायटी ने अपने जन्मदिन पर पैर कटे दिव्यांग कुशवाराम कैवर्थ (62 वर्ष) तिफरा-बिलासपुर को जयपुर पैर वितरित किये।
संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि जीत जैन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सपरिवार भगवान महावीर विकलांग सेवा सदन में आकर पैर कटे दिव्यांग को अपने हाथों से जयपुर पैर पहनाकर चलना सिखाया। कुशवा राम के पैर में पायजन हो जाने के कारण आॅपरेशन कर पैर काटना पड़ा था। जिससे उनका परिवार बहुत परेशान था। पैर लगाकर वे अपने परिवार का पालन-पोषण पुन: कर सकेंगे। विभिन्न कारणों से अपने पैर गंवा चुके दिव्यांगों की ठहरी जिन्दगी में जयपुर पैर गति प्रदान करता है। विगत् 35 सालों से श्री विनय मित्र मण्डल द्वारा नि:शुल्क जयपुर पैर वितरित किये जाते हैं। इस अवसर पर श्री विनय मित्र मण्डल के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, सचिव महावीर मालू ने बताया कि संस्था द्वारा विकलांगों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क की जाती है। इस अवसर पर जीत जैन के चाचा विनोद जैन परिवार सहित उपस्थित थे। श्री विनय मित्र मण्डल के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर, खेमराज बैद, महावीर मालू, महावीर तालेड़ा, राजेश कानूगा, जयपुर पैर के कारीगर अब्दुल वहीद कुरैशी विशेष रूप से उपस्थित थे।