नोवाक जोकोविच ने जीता दुबई ओपन का खिताब
दुबई
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल में यूनान के स्तेफानोस सितसिपास को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने सितसिपास को एक घंटे 17 मिनट तक चले इस मुकाबले में एकतरफा अंदाज में मात दी। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का खिताब पांचवीं बार जीत लिया। जोकोविच इस टूर्नामेंट के फाइनल में छठी बार और 2015 के बाद से पहली बार पहुंचे थे। इससे पहले नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के गाएल मोंफिल्स की कड़ी चुनौती पर 2-6, 7-6, 6-1 से काबू पाते हुए दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया था। जोकोविच ने सेमीफाइनल में मोंफिल्स को दो घंटे 35 मिनट में पराजित किया। जोकोविच ने इस सत्र में लगातार 21 मैच जीत लिए हैं और अपने करियर में उन्होंने 7वीं बार यह कारनामा किया है।