न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ के मैच में एलिस पेरी का खेलना तय नहीं
मेलबर्न
न्यूजीलैंड के साथ होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के 'करो या मरो' के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी का खेलना तय नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने कहा कि टीम प्रबंधन चाहता है कि पेरी इस अहम मुकाबले में खेले और अगर हालात ठीक रहे तो वह जरूर खेलेंगी। लेनिंग ने कहा, “हम पेरी के सम्बंध में कोई भी फैसला कल ही ले सकेंगे। अभी टीम प्रबंधन उनके खेलने को लेकर आशान्वित है।” एलिस पेरी रविवार को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुईं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से मौजूदा चैंपियन और दुनिया की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से बाहर होना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला मौका होगा, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम नॉकआउट से पहले ही बाहर हो जाएगी।
बता दें कि न्यूजीलैंड ने शनिवार को कम स्कोर वाले मैच में बांग्लादेश को 17 रन से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। न्यूजीलैंड को ग्रुप ए के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है, जो एक तरह से क्वार्टर फाइनल जैसा बन गया है। न्यूजीलैंड को अंतिम-4 में जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच को जीतना होगा। इस ग्रुप से भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जबकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के समान 4-4 अंक हैं। रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है जबकि पाकिस्तान की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। अब पाकिस्तान के लिए हालांकि आगे का सफर मुश्किल हो गया है। श्रीलंका और बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं।