जल्द ही तालिबान नेताओं के साथ व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करूंगा: ट्रंप
वॉशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को तालिबान के साथ हुए एक ऐतिहासिक समझौते की तारीफ की। ट्रम्प ने कहा कि वह जल्द ही तालिबानी नेताओं से 'व्यक्तिगत' तौर पर मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि तालिबान शांति के लिए तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने साथ ही तालिबान को चेतावनी दी कि अगर चीजें खराब हुईं, तो हम फिर वापस जाएंगे।
इससे पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री ने भी कहा था कि अगर तालिबान अपने वादे से पीछे हटा तो अमेरिका करार खत्म करने से नहीं हिचकेगा। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने शनिवार को कहा कि अगर तालिबान सुरक्षा गांरटी से इंकार करता है और अफगानिस्तान की सरकार के साथ वार्ता की प्रतिबद्धता से पीछे हटता है तो अमेरिका उसके साथ ऐतिहासिक समझौते को 'खत्म करने में नहीं हिचकेगा।'
दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच समझौते पर हस्ताक्षर के बाद उनका यह बयान आया। इसमें 14 महीने के अंदर अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की समय सीमा तय की गई है। लेकिन काबुल के दौरे में एस्पर ने चेतावनी दी, 'अगर तालिबान अपने वादे से पीछे हटा तो वे अफगानों के साथ बैठने और अपने देश के भविष्य पर चर्चा करने के अवसर से चूक जाएंगे।' उन्होंने कहा, 'साथ ही अमेरिका भी समझौते को रद्द करने से नहीं हिचकेगा।'