स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च

रायपुर। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए युवाओं को स्वउद्यम स्थापना के लिए प्रेरित किया जाएगा और उनसे आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिये उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय प्रारंभ करने आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।
मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायपुर श्री टी.आर वैद्य ने बताया कि योजनान्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। योजनान्तर्गत विनिर्माण उद्यम के लिए 25 लाख रुपए, सेवा उद्योग के लिए 10 लाख रुपए और व्यवसाय के लिए 2 लाख रुपए तक के ऋण बैंकों के माध्यम से स्वीकृत किए जाएंगें सभी वर्ग के युवाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदक अधिक से अधिक संख्या में आवेदन प्रस्तुत कर योजना का लाभ उठा सकते है। इसके लिए युवा उद्यमी अपना आवेदन कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उद्योग भवन, तृतीय तल, रिंग रोड नं.-1, तेलीबांधा, रायपुर में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर इन्हें 4 मार्च तक जमा कर सकते हैं।