महंगे मोबाइल रिचार्ज से लगा जोर का ‘झटका’
नई दिल्ली
पिछले साल दिसंबर में भारत के तीन बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जियो की ओर से प्रीपेड टैरिफ प्लान्स महंगे कर दिए गए। कंपनियों की ओर से तीन साल में पहली बार प्लान्स की कीमत 14 से 33 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई। क्या आपको अंदाजा है, इस तरह टैरिफ प्लान्स महंगे करने का असर इन कंपनियों पर क्या पड़ा? इससे कंपनियों को फायदा हुआ या फिर उल्टा उनका यूजर बेस कम हो गया, आइए जानते हैं,
बड़े यूजर बेस वाले रिलायंस जियो को बड़ा झटका लगा और ट्राई डेटा के मुताबिक, कंपनी के मोबाइल फोन ग्राहक दिसंबर 2019 के बाद तेजी से घटे हैं। जियो से 82,308 नए यूजर्स जुड़े और कंपनी का कस्टमर बेस दिसंबर में 37 करोड़ तक पहुंच गया। जबकि इससे पहले कंपनी हर महीने 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ऐड कर रही थी।
रिलायंस जियो ने दिसंबर 2019 में जो नए कस्टमर्स बनाए, उनके मुकाबले अक्टूबर और नवंबर में कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और 56 लाख कस्टमर इतने वक्त में बनाए गए थे।