विधायक उपाध्याय ने किया निर्मित हेल्थ सेंटर व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा क्षेत्र के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने तालाब और उद्यान का निरीक्षण किया। उद्यान में टूटी-फूटी ओपन जिम के सामान को तत्काल बदलने के अधिकारियों को निर्देश दिए। सेक्टर-2 में पानी टंकी के नीचे नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से रायपुर पश्चिम विधानसभा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की मांग की थी जिसे उन्होंने सहजता से स्वीकारते हुए पूरा भी किया। इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नियमित जांच और उपचार, योगा क्लासेस, जुम्बा क्लासेस समेत अन्य जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसका सीधा लाभ डंगनिया, रायपुरा, कोटा, आमानाका, कुकुरबेडा के लोगों को मिलेगा। इस नवनिर्मित हेल्थ सेंटर का जल्द ही शुभारंभ मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री करेंगे। उपाध्याय ने आयुर्वेदिक कॉलेज में पुरुष एवं महिला नसबन्दी केन्द्र के सुविधा के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों के भीतर यह सुविधा भी क्षेत्रवासियों के लिए प्रारम्भ कर दी जाएगी।