कतर ओपन: क्विटोवा और साबलेंका में होगा खिताबी मुकाबला
दोहा
पेट्रो क्विटोवा ने तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एशलीग बार्टी को हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला बेलारूस की आर्यना साबलेंका से होगा। दो बार की विंबलडन विजेता क्विटोवा ने बार्टी को 6-4, 2-6, 6-4 से हराया और अपने करियर में 37वीं बार डब्ल्यूटीए फाइनल में जगह बनायी। दोहा में वह दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले उन्होंने 2018 में खिताब जीता था। इससे पहले साबलेंका ने रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। साबलेंका अपने करियर में दसवीं बार डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची है। साबलेंका ने अब तक पांच डब्ल्यूटीए खिताब जीते हैं लेकिन वह कभी ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंची है।