November 24, 2024

सामान्य श्रेणी के पौने 9 लाख नए राशन कार्ड जारी

0

रायपुर। प्रदेश में सामान्य श्रेणी के करीब पौने 9 लाख  नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं। यह जानकारी खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। भाजपा सदस्य डॉ. रमन सिंह ने जानना चाहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार ने कितने बीपीएल और कितने एपीएल के राशन कार्ड बनवाए हैं? इसके जवाब में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि राज्य में वर्ष-2019-20 में 15 फरवरी 2020 तक अंत्योदय श्रेणी के 1960, प्राथमिकता श्रेणी के 28803, एकल निराश्रित श्रेणी के 26, निशक्तजन श्रेणी के 215 और सामान्य श्रेणी के 872644 नवीन राशन कार्ड जारी किए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित और निशक्तजन श्रेणी के 215 और सामान्य श्रेणी के 872644 नवीन राशन कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित व निशक्तजन श्रेणी के सभी राशन कार्डों वितरण किया जा चुका है। सामान्य परिवार के लिए जारी राशन कार्डों में से 8 लाख 53340 राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है। शेष राशन कार्डों के वितरण की कार्रवाई प्रचलित है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से चावल उठाने के बाद वितरण की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *