जेल में बंद पत्रकार वर्मा को दिया जा सकता है जहर भूपेश ने जताई आशंका
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर- छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने आशंका जताई है कि, जेल में बंद पत्रकार विनोद वर्मा की जान को खतरा है। भूपेश का कहना है कि जेल में विनोद को जहर दिया जा सकता है.. इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए। भूपेश बघेल ने सीडी कांड पर बयान देते हुए कहा है कि विनोद वर्मा कांग्रेस की मदद कर रहे थे..इसलिए सडयंत्र के तहत फंसा दिया गया है। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि पूर्व में अंतागढ कांड में भी विनोद ने मदद की और इस मदद की वजह से सरकार विनोद वर्मा पर नाराज हो गई।
पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने विनोद वर्मा की जान को खतरा बताते हुए विनोद वर्मा के लिए सुरक्षा की मांग को बार बार दोहराया है।
विनोद वर्मा को अब से कुछ देर पहले ही केंद्रीय कारागार रायपुर भेजा गया है। अदालत में आज पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के पहले ही पुलिस विनोद वर्मा को लेकर अदालत पहुंच गई थी, पुलिस ने अतिरिक्त रिमांड की मांग नहीं की। जिसके बाद अदालत ने विनोद वर्मा को आगामी 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है..
पत्रकार विनोद वर्मा.. पंडरी थाने के क्राईम नंबर 340/17 के तहत.. धारा 384,506,507,120बी,और 67 ए आईटी एक्ट के तहत आरोपी है।
पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने विनोद वर्मा की जान को खतरा बताते हुए विनोद वर्मा के लिए सुरक्षा की मांग को बार बार दोहराया है।
विनोद वर्मा को अब से कुछ देर पहले ही केंद्रीय कारागार रायपुर भेजा गया है। अदालत में आज पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के पहले ही पुलिस विनोद वर्मा को लेकर अदालत पहुंच गई थी, पुलिस ने अतिरिक्त रिमांड की मांग नहीं की। जिसके बाद अदालत ने विनोद वर्मा को आगामी 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है..
पत्रकार विनोद वर्मा.. पंडरी थाने के क्राईम नंबर 340/17 के तहत.. धारा 384,506,507,120बी,और 67 ए आईटी एक्ट के तहत आरोपी है।