सोनभद्र खदान हादसे में पहला शव बरामद, बचाव कार्य जारी
सोनभद्र
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के ओबरा में शारदा मंदिर के पीछे खदान में शुक्रवार शाम हुए हादसे में शनिवार सुबह पहला शव मिला। अभी चार और मजदूरों के दबे होने की आशंका है। उनकी तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
बचाव कार्य के लिए बनारस से एनडीआरएफ की टीम शनिवार को सुबह तीन से चार बजे के बीच घटना स्थल पर पहुंच गई। वहां का जायजा लेने के बाद टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। सुबह 7:15 बजे टीम को सुरेन्द्र गोंड़ (25 वर्षीय) का शव मिला। उसकी पहचान मौके पर मौजूद उसके पिता ने की।
पहले दिखा सिर्फ एक हाथ
बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम को सुबह 7 बजे के करीब पत्थर के नीचे दबा एक हाथ नजर आया। उसे देखते ही टीम के सदस्य वहां से भारी भरकम पत्थर को हटाने में जुट गए। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद पत्थर के नीचे दबे सुरेंद्र के शव को निकालने में सफल रहे।