पत्रकारों को सुरक्षा उपलब्ध कराएं सरकार: केंद्र
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर – केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वह समाज के चौथे स्तंभ का विशेष रूप से ध्यान रखे। पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराए।उन पर हमले रोके।आरोपियों पर सख्ती से कार्यवाही करें और एशे मामले समय सीमा के अंदर निपटाया जाए।राज्य व केंद्र शाषित प्रदेश ऐसे केसेस के लिए कानून भी बनाए और उन्हें तेजी से लागू करे ताकि शांति का वातावरण बना रहे और पत्रकार स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति के अपने पेशे को निभा सके।केंद्रीय गृह मंत्रालय के निदेशक(सीएस-1)एस के भल्ला की ओर से राज्यो के गृह सचिवों को यह पत्र भेजा गया है।इसमें कहा गया है कि गृह मंत्रालय के ध्यान में लगातार ऐसी घटनाएं आ रही है जिसमे पत्रकारों पर हमले हो रहे है।पत्रकारो के लिए जारी एडवायजरी आन सेफ्टी आफ जर्नलिस्ट में प्रवधान हैकि उन्हें बोलने और विचारो की अभिव्यक्ति का अधिकार है। यह समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ है।संविधान में भी उन्हें सुरक्षा देने का प्रवधान है।संविधान के सेवंथ शैड्यूल के अनुसार पुलिस और पब्लिक ऑर्डर स्टेट के विसय है। इसलिए आप का ध्यान आकृष्ठ किया जाता है कि ऐसे आपराधिक मामलों पर रोक लगाई जाए।