सेंसेक्स 1448 अंक तो निफ्टी 414 अंक की भारी गिरावट
मुंबई
शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन 'काला दिन' रहा। दुनियाभर के शेयर बाजारों पर कोरोना का असर हावी रहा, जिससे कारण घरेलू बाजार भी धड़ाम हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 1448.37 अंकों (3.64%) की गिरावट के साथ 38,297.29 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 414.10 अंक (3.56%) फिसलकर 11,219.20 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,087.47 का ऊपरी स्तर तथा 38,219.97 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,384.80 का उच्च स्तर तथा 11,175.05 का निम्न स्तर छुआ।
बीएसई पर 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर तो महज एक कंपनी का शेयर हरे निशान पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई पर 48 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तथा 2 कंपनियों के शेयरों में लिवाली दर्ज की गई।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर महज एक कंपनी के शेयर में तेजी दर्ज की गई। आईटीसी के शेयर में 0.05 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, एनएसई पर आईओसी के शेयर में 0.57 फीसदी तथा मारुति के शेयर में 0.07 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।
इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर में सर्वाधिक 8.14 फीसदी, टाटा स्टील में 7.57 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 7.50 फीसदी, एचसीएल टेक में 6.25 फीसदी तथा बजाज फाइनैंस के शेयर में 6.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर वेदांता लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 13.56 फीसदी, टाटा मोटर्स में 10.74 फीसदी, हिंडाल्को में 7.93 फीसदी, टेक महिंद्रा में 7.77 फीसदी तथा टाटा स्टील के शेयर में 7.70 फीसदी की कमजोरी देखी गई।