November 23, 2024

सेहत और पर्यावरण के लिए 29 फरवरी को मुंगेली जिले में होगा मैराथन

0

पंजीयन का कार्य 29 फरवरी की सुबह 6.30 बजे तक किया जाएगा

10 किलोमीटर, और 5 किलोमीटर की दूरी का होगा मैराथन

रायपुर 28 फरवरी 2020/ सेहत और पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन के लिए जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा पहली बार 29 फरवरी को मुंगेली मैराथन (रन फार मुंगेली) का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन (रन फार मुंगेली) सुबह 7 बजे से स्थानीय विश्राम भवन से प्रारंभ होगा । मैराथन में सभी वर्ग के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी हजारों की संख्या में भाग लेगें। मैराथन मुंगेली में भाग लेने हेतु कल 29 फरवरी को सुबह 6.30 बजे तक पंजीयन करा सकते है। पंजीयन जिला कलेक्टोरेट कार्यालय, जिला पंचायत मुंगेली,और सभी जनपद पंचायत के कार्यालय में निःशुल्क किया जा रहा है। इसके अलावा पंजीयन हेतु आवेदन पत्र मुंगेली जिले कि वेबसाइड एचटीटीपी://मुंगेली डाट जी ओ वी डाट इन से भी डाउनलोड किया जा सकता है। मैराथन के संबंध में कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक सी.डी. टंडन ने कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर तैयारियो का जायजा लिया । उन्होने सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवान, महिला सुरक्षाकर्मी, होमगार्ड जवानों, की ड्यूटी निर्धारित स्थानों में लगाने के निर्देश दिए ।

उल्लेखनीय है कि 10 किलोमीटर मैराथन (रन फार मुंगेली) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को दस हजार रूपये और पदक द्वितीय स्थान आने वाले को सात हजार, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार रूपयें कि नगद राशि और पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । इसी तरह पांच किलो मीटर मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालें को पांच हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दो हजार रूपयें की नगद राशि और पदक प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा पांच किलो मीटर की दूरी वाक, मैराथन का भी आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *