श्रम मंत्री राजवाडे ने किया सरदर वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर किया ‘‘एकता के लिए दौड़’’
जोगी एक्सप्रेस
बडी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने उत्साह और उमंग के साथ एकता दौड़ में हुए शामिल
कोरिया जिला बैकुंठपुर – राज्य शासन के निर्देशानुसार भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर प्रतिवर्श की भांति इस वर्श भी जिले में 31 अक्टूबर को पर प्रातः 8 बजे ‘‘एकता के लिए दौड़’’(रन फाॅर युनिटी) का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में प्रदेष के श्रम,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाडे ने आज यहां जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आदर्ष रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम से एकता के लिए दौड (रन फाॅर युनिटी) को हरी झ्ाण्डी दिखाकर गतंव्य के लिए रवाना किया। दौड में श्रम मंत्री राजवाडे, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अषोक जायसवाल, जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा, पुलिस अधीक्षक विवेक षुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल षर्मा, विभिन्न स्कूलों तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेशनल कैडेट कोर के कैडेटों और नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों, नागरिकों सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने उल्लास एवं उमंग के साथ षामिल हुए। यह दौड़ दौड घडी चैक, एसईसीएल चैक, बस स्टैंड होते हुए वापस रामानुज मिनी स्टेडियम में आकर समाप्त हुई। इसके पूर्व राजवाडे ने एकता दौड के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि रियासतों के विलीनीकरण से देष के राजनीतिक एकीकरण का मार्ग भारत रत्न सरदार पटेल ने प्रषस्त किया था। इसी तारतम्य में देष की एकता और अखण्डता को अक्षुण बनाये रखने के लिए एकता के लिए दौड (रन फाॅर युनिटी) का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने एकता के लिए दौड (रन फाॅर युनिटी) में षामिल होने के लिए सभी वर्ग के लोगों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।
बैकुण्ठपुर नगर पालिका के अध्यक्ष जायसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने भारत रत्न सरदार पटेल के रियासतों के विलीनीकरण के कार्य को रेखांकित किया। कलेक्टर दुग्गा ने भी एकता के लिए दौड (रन फाॅर युनिटी) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन कल 30 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया है और यह 4 नवंबर तक चलेगा। उन्होने भारत रत्न सरदार पटेल ने भारतवर्श के एकीकरण के कार्य को प्रसंषनीय बताया। इस अवसर पर उन्होने दौड के माध्यम से भ्रश्टाचार को समाप्त कर जिले के विकास को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। कार्यक्रम को जिले के पुलिस अधीक्ष विवेक शुक्ला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला लोक षिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी उमेष जायसवाल ने किया। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर अनुभाग के अुनविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण कुमार मरकाम, जिला षिक्षा अधिकारी राकेष पाण्डे, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एल.आर.कुर्रे, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेष षर्मा सहित जिला एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।