November 23, 2024

सेंसेक्स धड़ाम, 5 मिनट में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

0

मुंबई

कोरोना वायरस अमेरिका के मुहाने तक पहुंच गया है, जिससे दुनियाभर के शेयर बाजार हलकान हो गए हैं। साल 2008 के बाद पहली बार अमेरिका का डाउ जोन्स एक ही सप्ताह में इतना लुढ़क गया। दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली का दबाव बढ़ गया है। घरेलू शेयर बाजार में भी कोहराम मचा हुआ है। महज 5 मिनटों में बीएसई के निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए।

सभी शेयर लाल
सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर दिखाई दिए। सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी की बात करें तो वहां भी ऐसा ही हाल है। 50 शेयरों में से कोई भी शेयर हरे निशान पर नहीं दिखा। सबसे ज्यादा गिरावट की बात की जाए तो टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, वेदांता और बजाज फाइनैंस इस लिस्ट में हैं।

वैश्विक ग्रोथ 0.3 प्रतिशत गिरेगी
निवेशकों को डर है कि तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस वैश्विक इकॉनमी पर और कहर पाएगा, जो लंबे समय तक दिखाई देगा। वाणिज्य और उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई के मुताबिक, कोरोना वा.यरस के फैलने से वैश्विक ग्रोथ 0.3 प्रतिशत तक घट सकती है। यानी करीब 230 अरब डॉलर का नुकसान। मंडल ने बताया कि कोरोना के असर से न सिर्फ चीन से सप्लाई बाधित होगी बल्कि आयात करने वाले देशों के निर्यातों पर भी असर पड़ेगा।

गिरावट का लगातार छठा दिन
घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो यह लगातार छठा दिन है जब शेयर बाजार में बिकवाली का जोर दिखाई दे रहा है। 6 सेशन्स में अब तक निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 वर्षों में 10 ऐसे नए देश सामने आए हैं, जिनमें कोरोना के केस डिडेक्ट हुए हैं। इस टैली से खौफ और गहरा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *