November 23, 2024

फैक्ट्री प्रबंधन ने 50 हजार की सहायता राशि, साढ़े 7 लाख मुआवजा देने लिखित में दिया आश्वासन-घायल श्रमिक

0

धरसीवां
 सिलतरा औधोगिक क्षेत्र की वंदना फैक्ट्री में बीते दिनों गर्म राख गिरने से गंभीर रूप से झुलसे श्रमिक हरिचंद की गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. क्रांति सेना और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों 50 हजार तत्काल सहायता राशि दी है. वहीं साढ़े सात लाख रुपए मुआवजा राशि 7 दिन के अंदर देने लिखित में आश्वासन दिया है.

जानकारी के मुताबिक दल्लीराजहरा का निवासी मृतक हरिचन्द डीआरपी में कार्यरत था. कुछ दिन पहले गंभीर रूप से झलसने के बाद उसे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा के लिए परिजनों के साथ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग की.

जिससे बाद वंदना कपनी के प्रसिडेंट निर्मल कुमार चौधरी ने मृतक के परिजनों को 50 हजार की तात्कालिक सहायता दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को 7 लाख 50 हजार के मुआवजे का 7 दिन के अंदर दे देने लिखित में आश्वासन दिया है. उक्त राशि मृतक को सरकार के द्वारा मिलने वाली राशि से अलग रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *