मुस्लिम युवती की शादी के कार्ड पर गणेश जी और मुबारक चांद की चमक
मेरठ
एक तरफ जहां देश भर में आपसी भाईचारा और सौहार्द्र छोटी-छोटी बातों को लेकर झुलस रहा है, वहीं ऐसे नाजुक दौर में कुछ लोग गंगा जमुनी तहजीब को न सिर्फ मजबूती दे रहे हैं बल्कि सौहार्द्र कायम रखने के साथ अन्य लोगों को भी इसके लिए सबक दे रहे हैं।
दिल्ली सुलग रही है, अन्य शहरों में भी अलर्ट है। ऐसे में हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के सैदपुर फिरोजपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद सराफत की बेटी की शादी का लोगों के बीच पहुंच रहा कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। हिंदू समाज के कुछ लोगों ने निमंत्रण मिलने के बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल कर सीख लेने की अपील की।
यूं चर्चा में आया शादी का निमंत्रण पत्र
मोहम्मद सराफत की बेटी आसमा खातून की शादी चार मार्च को है। मोहम्मद शराफत ने अपने हिंदू मित्रों और संबंधियों को जो आमंत्रण पत्र भेजा है, वह खास है। इसके एक तरफ गणेश जी तो दूसरी तरफ चांद मुबारक की चमक है। राधाकृष्ण की झलक भी इसमें दिख रही है। हालांकि मोहम्मद शराफत ने अपने मुस्लिम समाज के संबंधियों और जानकारों रिश्तेदारों को दूसरा कार्ड दिया है। उनके इस पहल की पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने भी सराहना की है।