प्रशासनिक अमला ने लकवा व नक्सल पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंचकर किया समस्याओं का समाधान
बीजापुर
कलेक्टर श्री के.डी.कुंजाम को मिली जानकारी के अनुसार लकवा से पीडित एवं नक्सलियों द्वारा पीडित परिवार के सदस्यों को आवश्यक मदद करने एवं आधार कार्ड, मतदाता परिचय बनाने के लिए प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी घर पहंुचकर आधार कार्ड, मतदाता परिचय बनाया। लकवा पीडित एवं नक्सलियों द्वारा प्रताडित श्री समैया अंगनपल्ली की पत्नि की नक्सलियों ने हत्याकर घर के सभी सामानों को भी लूट लिया था। जिसके बाद समैया अपनी बेटी के साथ जेल बाडा बीजापुर में निवासरत् है। वर्तमान में उनकों गंभीर बीमारी लकवा से पीडित है और चल भी नहीं सकते। इस बात की जानकारी कलेक्टर के.डी. कंुजाम को मिलने पर पीडित परिवार को तत्काल हर संभव मदद करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।