पेट्रोल-डीजल के दाम फिर घटे, कोरोना के कहर से टूटा कच्चा तेल
नई दिल्ली
पेट्रोल और डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को फिर राहत मिली है. गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल पांच पैसे प्रति लीटर जबकि चेन्नई में पेट्रोल छह पैसे प्रति लीटर कम हो गया है. वहीं, डीजल के दाम में चारों महानगरों में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. उधर, कोरोना वायरस के चीन के बाहर दुनिया के अन्य देशों में फैलने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल टूट गया है.
तेल विपणन कंपनियों ने हालांकि गुरुवार को दोनों वाहन ईधनों के दाम में मामूली कटौती की, लेकिन आने वाले दिनों कुछ ज्यादा कटौती की उम्मीद की जा रही है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.96 रुपये, 74.56 रुपये, 77.59 रुपये और 74.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 64.65 रुपये, 66.97 रुपये, 67.75 रुपये और 68.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है.