मुकेश अंबानी विश्व के नौवें अमीर
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 में ऐमजॉन के चीफ जेफ बेजोस पहले नंबर पर है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 9वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में 2817 लोगों को शामिल किया गया है, जिनकी संपत्ति 1 अरब डॉलर से ज्यादा है।
जेफ बेजोस
जेफ की कुल संपत्ति 140 अरब डॉलर है और उसमें पिछले साल के मुकाबले 7 अरब डॉलर की कमी आई है। वह लगातार तीन साल से इस लिस्ट में टॉप पर रहे हैं।
बिल गेट्स
बिल गेट्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 106 अरब डॉलर है।
वॉरेन बफेट
बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 102 अरब डॉलर है।
मार्क जुकरबर्ग
फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 84 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
13 अरब डॉलर का इजाफा
मुकेश अंबानी और माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव वॉल्मर, दोनों 67-67 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं। मुकेश अंबानी को एशिया का रिचेस्ट पर्सन बताया गया है। उनकी संपत्ति में 13 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
अडाणी 68वें नंबर पर
टॉप-100 लिस्ट में मुकेश अंबानी के अलावा गौतम अडाणी और शिव नडार परिवार भी शामिल है। अडाणी और नडार संयुक्त रूप से 17 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 68वें नंबर पर हैं।
उदय कोटक
कोटक महिन्द्रा के फाउंडर उदय कोटक को वर्ल्ड रिचेस्ट सेल्फ मेड बैंकर बताया गया है।