महपौर एजाज ढेबर ने नाला चौड़ा करने के दिए निर्देश
महापौर ने श्याम खाटु मंदिर के पास के सकरे नाले को चैड़ा कराने एवं खपरा भठ्ठी में नाला विस्तार करके कारी तालाब नाला से जोडने प्रस्ताव बनाकर कार्य करवाने के दिये निर्देष
स्वामी आत्मानंद वार्ड के गार्डन में राउंडिंग गेट के पास छोटा गेट बनाने एवं करबला तालाब सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी से समन्वय करके करवाने के निर्देष
रायपुर – नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज नगर निगम जोन 5 के तहत शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्रमांक 38 एवं जोन 7 के स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39 के क्षेत्र में सघन वार्ड भ्रमण संबंधित वार्ड पार्षद श्री दीपक जायसवाल एवं श्री अमर बंसल सहित जोन 5 कमिष्नर श्री अरूण धु्रव, जोन 7 कमिष्नर श्री विनोद पांडे एवं संबंधित जोन 5 व 7 के संबंधित जोन अधिकारियों और वार्डवासियों की उपस्थिति में किया एवं वार्ड की जनसमस्याओं से प्रत्यक्ष अवगत होते हुए समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवष्यक कदम जनहित में उठाने के निर्देष संबंधित जोन कमिष्नरों को दिये।
महापौर श्री ढेबर ने निगम जोन 5 के शहीद चूडामणी नायक वार्ड क्षेत्र में आमातालाब का निरीक्षण करते हुए तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण पर्यावरण संरक्षण हेतु करवाने प्रस्ताव बनाकर सक्षम स्वीकृति लेकर कार्य करवाने के निर्देष जोन कमिष्नर को दिये। महापौर श्री ढेबर ने वार्ड भ्रमण में जनसमस्या से प्रत्यक्ष अवगत होकर वार्ड 38 के खपरा भठ्ठी क्षेत्र के नाले का निरीक्षण किया एवं गंदे पानी का सुगम निकास का स्थायी प्रबंधन जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु करने उक्त नाले का विस्तारीकरण करके उसे रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कारी तालाब के समीप बनाये गये नाले से स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से समन्वय करके जोडने शीघ्र प्रस्ताव देकर बारिष के पूर्व नाले को विस्तारित करके जोडा जाना प्राथमिकता से सुनिष्चित करवाने के निर्देष जोन 5 कमिष्नर को दिये। ताकि खपरा भठ्ठी नाला के विस्तारीकरण के अभाव में वर्तमान में धोबी तालाब में जा रहे गंदे पानी को रोका जा सके एवं सुगम निकास सुनिष्चित हो सके। इससे समता कालोनी क्षेत्र में बारिष में गंदे पानी के होने वाले जल भराव को रोकने में भी व्यवहारिक रूप से सहायता मिल सकेगी।
महापौर श्री ढेबर ने समता कालोनी स्थित श्री श्याम खाटु मंदिर के समीप के सकरे नाले का निरीक्षण किया । उक्त नाले की चैड़ाई तत्काल प्रस्ताव देकर बढाने एवं नाले के गंदे पानी का निकास सुगम बनाकर उसे तालाब में जाने से रोकने प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देष जोन कमिष्नर को दिये।
महापौर श्री ढेबर ने जोन 7 के स्वामी आत्मानंद वार्ड के गार्डन का निरीक्षण करके बडे राउंडिंग गेट के साथ छोटा गेट जोन स्तर पर शीघ्र लगवाने के निर्देष दिये। ताकि आवारा मवेषी गार्डन में प्रवेष कर उसे क्षतिग्रस्त न कर सके। छोटा गेट लगाये जाने के बाद बडा राउंडिंग गेट बंद किया जा सकता है। ताकि आवारा मवेषियों के प्रवेष में गार्डन में कारगर रोक व्यवहारिक रूप से लग सके एवं गार्डन का समुचित रखरखाव निरंतरता से हो सके। महापौर श्री ढेबर ने चैबे कालोनी दषहरा मैदान का भी प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं मैदान का रखरखाव अच्छी प्रकार से जोन के माध्यम से निरंतर करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष जोन 7 कमिष्नर को दिये। महापौर श्री ढेबर ने चैबे कालोनी के करबला तालाब का निरीक्षण किया । महापौर ने जोन 7 कमिष्नर एवं कार्यपालन अभियंता को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से समन्वय बनाकर करबला तालाब का पर्यावरण संरक्षण हेतु समाज हित में प्रस्ताव बनवाकर शीघ्र सक्षम स्वीकृति लेकर सफाई व सौंदर्यीकरण की योजना प्रस्तावित करने के निर्देष दिये।