November 24, 2024

Sapt Kranti और Sampark Kranti Exp समेत 693 ट्रेनें रद्द, सफर से पहले देखें लिस्ट

0

 
नई दिल्ली 

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 26 फरवरी यानी बुधवार को रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें एक्सप्रेस, मेल, पैसेंजर ट्रेनों और कई स्पेशल रेलगाड़ियों के नाम शामिल हैं. रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 693 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

इसमें संपर्क क्रांति और सप्त क्रांति समेत छपरा, पटना और पश्चिम बंगाल जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं.

इसमें 511 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है. वहीं, 182 ट्रेनें आंशिक रूप से कैंसिल की गई हैं. इसमें 43 ट्रेनों को डायवर्ट किया है और 27 ट्रेनों का समय बदला गया है. जबकि कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं.

ऐसे में रेल यात्रियों को सफर से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी ले लेना चाहिए. इसके लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर यहां क्लिक कर अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
 
बता दें कि मंगलवार को भी करीब 500 ट्रेनें रद्द की गई थीं. इसमें से 355 ट्रेनों को पूर्ण रूप से कैंसिल किया गया था. वहीं, 148 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *