27 से पांचवा अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल
रायपुर
पांचवा अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 27 फरवरी से 1 मार्च तक संस्कृति विभाग प्रांगण सिविल लाइंस में आयोजित किया गया है। इस फेस्टिवल में देश-दुनिया से आमंत्रित शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन होगा, इसके साथ ही देश-विदेश की चर्चित सिनेमाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा। अभी इस फिल्म महोत्सव के लिए आमंत्रित शॉर्ट फिल्मों का चयन जारी है। चयनित फिल्मों का प्रदर्शन फेस्टिवल में किया जाएगा। इस फिल्मोत्सव में अब तक राज्य और देश सहित विदेशी फिल्मों की भी इंट्री आई है दो-दो फिल्में ब्राजील और अमेरिका से आई है इसके अलावा राज्य और देश से शॉर्ट फिल्में आ रही है।
फिल्मोत्सव में प्रसिद्ध फिल्म अनारकली आॅफ आरा के निर्देशक अविनाश दास, मुम्बई, पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म कहि देबे सन्देश के निमार्ता-निर्देशक मनु नायक, मुम्बई, वरिष्ठ पत्रकार और जूरी चेयरपर्सन सुबोध मोरे, वरिष्ठ फिल्मकार सत्यव्रतघोष, कोलकाता, वरिष्ठ फिल्मकार सौमित्र दस्तीदार, वरिष्ठ फिल्मकार और फिल्म इंस्टिट्यूट पुणे डॉयरेक्शन के प्रोफेसर श्रीकांत आगवणे, गोवा से फिल्मकार दीप्ति, फिल्मकार सुमित मिश्रा मुंबई, फिल्मकार लेखा मुम्बई, फिल्मकार अनिल थोरात, मुम्बई, वरिष्ठ फिल्मकार और सुप्रसिद्ध सिनिमेटोग्राफर दीपू, बैंगलुरु, फिल्मकार निकी निर्विकल्प, बैंगलुरु, वरिष्ठ मराठी फिल्म अभिनेता और पूरे विश्व में लगभग 35 अवार्ड विजेता मराठी फिल्म कोर्ट के नायक विरा साथीदार, मुम्बई, वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर सिंह दोस्त, भोपाल, माधुरी चौहान, गोरखपुर, यूपी, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से लगभग 110 फिल्ममेकर व सामाजिक कार्यकतार्ओं सहित संपूर्ण देश से फिल्मकार शामिल होंगे। फिल्ममेकिंग पर मास्टर क्लास भी होगी जिसे कोलकाता के वरिष्ठ फिल्मकार और प्रोफेसर सत्यव्रत घोष लेंगे मास्टर क्लास में हिस्सा लेने के लिए अग्रिम पंजीयन आवश्यक है। पंजीयन निशुल्क है। मास्टर क्लास में भाग लेने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।