गरियाबंद जिला अस्पताल को लेकर चल रहा धरना समाप्त
गरियाबंद
जिला अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं और संसाधनों को लेकर पिछले 4 दिनों से धरने पर बैठे नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पार्षदगणों को आज गरियाबंद कलेक्टर ने बैठक में आमंत्रित किया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस बैठक में नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने जिला अस्पताल में सुविधाओं को लेकर 17 बिंदुओं वाली माँग पर चर्चा की। जिसमे से लगभग 13 माँग पर तत्काल सहमति बन गई। बाकी 4 मांगो के लिए सीएमएचओ ने 15 दिन का समय मांगा है इस समयावधि में इन सभी माँगो को पूरा करने की बात कही। इस दौरान गरियाबंद कलेक्टर ने सर्व सुविधाओं वाले नये जिला अस्पताल के निर्माण हेतु फण्ड होने की बात कहते हुए जगह की कमी की बात की,जिस पर तत्काल नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने बस स्टैंड हेतु आरक्षित जगह को जिला अस्पताल हेतु देने सहमति जता दी। इस प्रस्ताव के बाद अब जिलावासियों को सर्व सुविधा युक्त जिला अस्पताल जल्द मिलने का रास्ता साफ हो गया।