कांग्रेस हल्के स्तर की राजनीती करेगी मैंने इस की कल्पना भी नहीं की :मुख्यमंत्री
जोगी एक्सप्रेस
मुख्यमंत्री बोले-इस तरह के नेताओं को राजनीति का हक नहीं
रायपुर। सीडी कांड में सीबीआई को भेजे जाने वाले दस्तावेज पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने हस्ताक्षर कर दिया है. कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की राजनीति करने वालों को राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है. वोट की राजनीति के लिए कहां तक जाया जा सकता है यह सभी ने देखा लिया अब ये मामला दूर दूर तक फैला है इसलिए आज ही दस्तावेज पर हस्ताक्षर करके सीबीआई को भेज दिया इसलिए कि भविष्य में इस प्रकार की गलत हरकत कोई ना कर सके और इन हरकतों पर लगाम लग सके. आपको बता दें कि कल कैबिनेट की बैठक में इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने का फैसला लिया गया था.मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सिर्फ दो लाइन कहूंगा मुझे लगता है कि भारतीय लोकतंत्र के चौथे मजबूत स्तम्भ मीडिया के लिए कल का दिन अनूठा था. छत्तीसगढ़ में राजनीति करने का अधिकार इस तरह के लोगो को नहीं हैं!इस खबर का प्रचार रायपुर से लेकर दिल्ली तक और दिल्ली से लेकर नोएडा तक फैला है.मुख्यमंत्री ने सीडी मामले में मीडिया का आभार प्रकट करते हुए कहा की मिडिया ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभाया है कल मीडिया का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण था.मीडिया ने कल जो काम किया वो छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक रहा ,छत्तीसगढ़ मीडिया ने लोकतंत्र को बचाने का काम किया, उसने विषम परिस्थिति में सच और झूठ जनता के बीच लाया, वही कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा की कांग्रेस अब हलकी राजनीति करने लगी है इस की तो मैंने कल्पना भी नहीं की थी ,वही मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए ये किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।हम भी राजनीती में है और राजनीती में जनता की सेवा करने का सब से बड़ा माध्यम मानते है भारती जनता पार्टी हमेशा सिस्टाचार और जनकल्याण की राजनीती करती है ! पार्टी कभी राजनितिक फायदे के लिए इस तरह सोच भी नहीं सकती .