JLN स्टेडियम से नई दिल्ली मैराथन शुरू, सचिन तेंदुलकर ने दिखाई झंडी

0
sachin_tendulkar_flagged_off_new_delhi_marathon_at_jawaharlal_nehru_stadium_photo_ani_1582420994.jpg

नई दिल्ली
नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से मैराथन का आगाज हो गया है। इस मैराथन को लेजेंड्री क्रिकेटर और आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर ने झंडी दिखाई। इस मैराथन में चार विभिन्न कैटेगरी-फुल मैराथन, हाफ मैराथन, टाइम्ड 10के और 5के स्वच्छ भारत रन रेस शामिल हैं। मैराथन की शुरुआत आइकोनिक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुई और इसके रूट में इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन और राजपथ भी शामिल होंगे।

एनईबी स्पोटर्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन की गिनती देश के सबसे ख्यातिमान मैराथन आयोजनों में होता है। एआईएमएस (एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथंस एंड डिस्टेंस रेसेज) द्वारा मान्यता प्राप्त आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन को एएफआई (एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) से नेशनल मैराथन चैम्पियनशिप का दर्जा प्राप्त है। यह दुनिया भर में होने वाले मेजर मैराथंस तथा कांटीनेंटल चैम्पियनशिप्स के लिए क्वालीफाईंग इवेंट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed