टीम इंडिया को पहला झटका, पृथ्वी शॉ 14 रन बनाकर आउट
वेलिंग्टन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर कीवी टीम ने टीम इंडिया पर 183 रनों की बढ़त हासिल की. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट गंवा कर 31 रन बना लिए हैं. क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (1 रन) और मयंक अग्रवाल (16 रन) खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए
न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 348 रनों पर ऑल आउट हुई, लेकिन भारत पर 183 रनों की मजबूत बढ़त लेने में सफल रही जिसमें उसके निचले क्रम का अहम योगदान रहा. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 89 रन, रॉस टेलर ने 44 रन और काइल जेमिसन ने भी 44 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए ईशांत ने 5 विकेट लिये. अश्विन के हिस्से तीन तो बुमराह और शमी के हिस्से एक-एक सफलता आई.
बेसिन रिजर्व मैदान पर अपनी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 44 रनों की पारी खेल न्यूजीलैंड को भारत पर 183 रनों की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
भारतीय पारी सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भारत को जल्द ही पहली सफलता दिला दी. उन्होंने टॉम लाथम (11) को विकेट के पीछे कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया.
ईशांत शर्मा ने टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा दिया. टॉम ब्लंडेल 30 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट 73 के कुल स्कोर पर गिरा. रॉस टेलर 44 रन बनाकर आउट हुए. ईशांत शर्मा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच लिया.
टेलर ने विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की थी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शतक से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने विलियमसन को सब्स्टीट्यूट फील्डर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को 17 रन पर आउट किया. विराट कोहली ने स्लिप में हेनरी निकोल्स का कैच लिया.
जसप्रीत बुमराह ने बीजे वॉटलिंग (14) को इसी स्कोर पर पवेलियन लौटा कीवी टीम को झटका दिया. इसके बाद ईशांत ने टिम साउदी (6) को मोहम्मद शमी के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 225 रन कर दिया. यहां लगा कि कीवी टीम अब जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन जेमिसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और ट्रेंट बोल्ट ने ऐसा नहीं होने दिया.
पहले डी ग्रैंडहोम और जेमिसन ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. अपना डेब्यू मैच खेल रहे जेमिसन गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद बल्ले से भी शानदार खेल रहे थे और अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में वह फंस कर छह रन से पचास का आंकड़ा हासिल करने से चूक गए.
जेमिसन ने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना कर चार छक्के और एक चौका मारा. अश्विन ने डी ग्रैंडहोम को भी अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. वह 43 के निजी स्कोर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपके गए. उन्होंने 74 गेंदों का पारी में पांच चौके मारे. फिर बोल्ट ने 24 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बना कीवी टीम को 348 के कुल स्कोर तक पहुंचाया और यहीं ईशांत का पांचवां शिकार बने. बोल्ट के आउट होते ही कीवी पारी का अंत हो गया.
बुमराह का लंबा इंतजार खत्म
तेज गेंदबाज बुमराह को लंबे इंतजार के बाद यह कामयाबी हाथ लगी. बुमराह ने अपने 47 अंतरराष्ट्रीय ओवर डालने के बाद कोई कामयाबी हासिल की. बुमराह ने न्यूजीलैंड की पारी का 72वां ओवर कल डालना शुरू किया था, लेकिन एक गेंद डालने के बाद ही खराब रोशनी के कारण आगे का खेल नहीं हो सका. और आज रविवार को जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो पहली ही गेंद पर बुमराह को विकेट मिल गया.
मेजबान न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए थे और भारत के 165 रनों के जवाब में 51 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी. भारत की ओर से मैच में अब तक इशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने 89 रनों की जोरदार पारी खेली.
दूसरे दिन भी भारत की खराब बल्लेबाजी
इससे पहले बारिश और खराब रोशनी से बाधितक खेल के दूसरे दिन भारत पहले दिन के अपने स्कोर में महज 43 रन ही जोड़ सका. भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 122 रनों से आगे बढ़ाया और 165 रनों पर सिमट गया.
पहले दिन नाबाद लौटने वाले ऋषभ पंत (19) रन लेने में गलतफहमी का शिकार हो गए और रन आउट हो गए. पंत का विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा.
तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अगली गेंद पर अश्विन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. एक छोर संभाले खड़े उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को साउदी ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया और 143 के कुल स्कोर पर वह 46 रन बनाकर आउट हो गए.