November 22, 2024

परिवहन विभाग के नियमो की अनदेखी करना ट्रक चालको को पड़ा भारी :एस. डी. एम्. ने की बड़ी कार्यवाही

0

जोगी एक्सप्रेस 

धर्मजीत  सिंह 

जिला कोरिया चिरमिरी ,परिवहन नियमो की धज्जी उड़ाते मोटर चालको को आज का दिन मंहंगा साबित हुआ ,यातायात के नियमो के विरुद्ध जहा परिवहन किया जा रहा था जिस पर स्थानीय जनता ने एस बाबत आला अधिकारियो से कई बार शिकायते की गई परन्तु कोई कार्यवाही न होने से ट्रक चालको की मनमानी दिन पर दिन बढती ही जा रही थी , जिसे देखते हुए आज एस डीएम् ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्यवाही की ,जिस से आम जनता  लापरवाही पूर्वक ट्रक  संचालित करने वाले चालको के खिलाफ कार्यवाही की जिससे अब बड़ा अंकुश लग सकेगा   ,  चिरमिरी डोमन हिल रेस्क्यू ऑफिस के पास एसडीएम चिरमिरी को पिछले कई दिनों से ओवरलोड  व भारी वाहन में अनिमितिता  की शिकायत मिल रही थी जिसके तहत एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत के द्वारा ओवरलोड एवं कोयले से भरे  वाहनों के ऊपर तिरपाल का  ना होने के कारण चलते वाहनों से कोयला उड़कर राहगीर के लिए परेशानी का सबब बन गया था   संबंधित दस्तावेजों की जांच एवं वाहनों का निरीक्षण किया गया जिसमें कई वाहनों के टायर  क्षतिग्रस्त पाए गए  साथ ही बिना बीमा की गाड़ियां चलाई जा रही है कई गाड़ियों में तिरपाल नहीं है हेड लाइट नहीं , कई चालको  के लाइसेंस  नहीं पाए गए और वाहनों का मापदंड सही नहीं होने पर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई हैअभी तक की एस कार्यवाही में  16 वाहनों को जप्त कर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया गया है
इस कार्यवाही में  एस.डी.एम. दशरथ सिंह राजपूत ,अजय कुमार दुबे , समी खुरसेल, संजय कांत, शारदा  मिश्रा, राजेश पांडे के साझा प्रयास से कार्यवाही की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *